मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 9 अप्रैल (हि.स.)। रुड़की में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर वक्फ बिल पर विरोध जताया और बिल वापस लिए जाने की मांग की। इसके साथ ही वह कलियर जाने की जिद्द पर भी अड़े रहे, लेकिन प्रसाशन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। बाद में ज्वाइंट मस्जिट्रेट को ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति काे ज्ञापन भेजा।

राष्ट्रीय मुस्लिम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस देश में आज तक हिंदू, मुस्लिम एक होकर रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार जब से आई है तब से इन्होंने दोनों समुदाय के बीच खाई खोदने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी है। इससे भाजपा शासन ने अपनी मुस्लिम विरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी मंशा की पुष्टि की है। आरोप लगाया कि वक्फ की जमीनों को लेकर सरकार की नियत ठीक नहीं है।

प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे भाकियू वेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल वेदी ने कहा कि इस देश में हिंदू और मुस्लिम एक मंच से एकता की आवाज को बुलंद करते आए हैं, लेकिन सरकार इन दोनों को लड़वाकर अपनी राजनीति चमका रही है। अब लोगों को जागरूक होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story