मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा धर्म रक्षक धामी पुस्तक का विमोचन
हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यो की आधार पर लिखी गई पुस्तक धर्म रक्षक धामी का विमोचन शनिवार 27 दिसम्बर 2025 को हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में होगा।
सनातन सदभावना समिति के संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि लेखिका डॉ.सोनाली मिश्रा व रीना मानसेरा द्वारा लिखित पुस्तक धर्म रक्षक धामी का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज के सानिध्य में पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख संत, महंत लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

