मुख्यमंत्री की पहल से चंपावत में साफ़ होंगे कचरे के पहाड़
चंपावत, 19 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति के बाद चम्पावत जनपद के शहरी क्षेत्रों में वर्षों से जमा लीगेसी वेस्ट (पुराने कचरे) के निस्तारण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन नगरपालिका परिषदों के लिए ₹268.85 लाख की परियोजना को मंजूरी दी गई है।
यह परियोजना राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के अनुपालन में शहरी विकास विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है। इसके तहत पुराने कचरे का वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से निस्तारण किया जाएगा। प्रथम चरण में लोहाघाट, चम्पावत और टनकपुर नगरपालिकाओं को वित्तीय सहायता जारी की गई है।
लोहाघाट नगरपालिका को 70.20 लाख, चम्पावत नगरपालिका को 45.30 लाख व टनकपुर नगरपालिका को प्रथम किश्त के रूप में 45.80 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना से शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार और नागरिक सुविधाओं में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। योजना के पूर्ण क्रियान्वयन से नगर निकायों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

