मुकेश भंडारी बने सेना के लेफ्टिनेंट, जिले का बढ़ाया गौरव

WhatsApp Channel Join Now
मुकेश भंडारी बने सेना के लेफ्टिनेंट, जिले का बढ़ाया गौरव


उत्तरकाशी, 19 दिसंबर (हि.स.)। विकासखंड चिन्यालीसौड़ के ग्राम क्यारी पट्टी दस्की के मुकेश भंडारी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने कड़े संघर्ष और मेहनत का मार्ग चुना और आखिरकार अपनी मंजिल प्राप्त कर ली।

छोटी उम्र में ही पिता भजन सिंह भंडारी का साया सर से चले जाने के बाद माता बचना देवी के अथक प्रयास से मुकेश ने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राइवेट विद्यालय से की और मामा पक्ष के सहयोग से 12वीं तक की शिक्षा देहरादून के निजी कॉलेज से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से स्नातक की शिक्षा पूरी की। पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने अपने लक्ष्य की पढ़ाई जारी रखी और उच्च पद प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।

मुकेश भंडारी की यह उपलब्धि उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल कर न केवल अपने परिवार और गांव, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

उल्लेखनीय है कि मुकेश भंडारी को 13 दिसंबर 2025 को कमीशन प्राप्त हुआ। इस गौरवपूर्ण अवसर पर उनकी माता श्रीमती बचना देवी तथा मामा जयेन्द्र सिंह कैंतुरा भी उपस्थित रहे। मुकेश की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिली है।

उनके चयन पर क्षेत्र की पूर्व कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़, स्थानीय पत्रकार राजेन्द्र रांगड़, भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं दर्जाधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान, ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत, पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी व केदार सिंह असवाल, अरबिंद भंडारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story