मानसिक रूप से सशक्त छात्र ही मजबूत समाज की नींव: डीएम

WhatsApp Channel Join Now
मानसिक रूप से सशक्त छात्र ही मजबूत समाज की नींव: डीएम


चंपावत, 18 दिसंबर (हि.स.)। चम्पावत में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना तैयार की है। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक जिला स्तरीय नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। यह समिति विभिन्न विभागों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।

जिलाधिकारी ने सामाजिक संगठनों और गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से तनाव प्रबंधन, योग और ध्यान सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार न करने की बात कही।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story