माघ मेला में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज

WhatsApp Channel Join Now
माघ मेला में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज


उत्तरकाशी, 18 जनवरी (हि.स.)।

माघ मेला बाड़ाहाट कु थौलू के अवसर पर पीएम श्री राईका कीर्ति उत्तरकाशी में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया है। उद्घाटन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, माघ मेला संयोजक, खेल समिति,माघ मेला के रूप में सदस्य जिला पंचायत दीपेंद्र कोहली की ने संयुक्त रूप से रेबन काट कर किया है।

खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल में पुरुष एवं महिला वर्ग की ओपन प्रतियोगिता तथा अंडर-19 कबड्डी,जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, टेबल टेनिस और 50 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों के लिए 100 मीटर की दौड़ का आयोजन मुख्य आकर्षण के रूप में इस आयोजन में रहेंगे । मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चौहान के समक्ष वॉलीबॉल मैच का विधिवत उद्घाटन प्रारंभ करते कहा कि युवाओं के लिए खेल महोत्सव, स्वस्थ समाज निर्माण के लिए खेल परंपरा का विकास किया जाना तथा आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के साथ मैदान में खेल प्रतियोगिताओं के साथ मनोरंजन किया जाना भी आवश्यक है।

साथ इस अवसर जिला पंचायत सदस्य हीरालाल शाह, भरत सिंह बिष्ट, श्रीमती

प्रियंका रावत, सरस्वती नाथ, ज्योती राणा, कविता शाह, सरिता वर्धन, विरेन्द्र वर्ध्दन, बालशेखर नौटियाल एवं माघ मेला खेल समिति के संरक्षक के प्रेम सिंह पंवार, प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में जिला खेल समन्वयक उत्तम सिंह नेगी एवं शूरवीर पडियार और राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉग अध्यक्ष राजवीर सिंह रांगड़ तथा जिला मंत्री बलवंत असवाल,गिरीश चंद्र असवाल, दीपक सेमवाल, आशीष बिजल्वाण,सोबन सिंह राणा, महावीर कलूड़ा, महावीर सिंह राणा,सोबन सिंह पाल,शूरवीर मार्तोलिया, मनोज परमार,भूरेलाल, महेश उनियाल,हाशिम बेग, चंडी प्रसाद नौटियाल, महेंद्र सिंह मटूड़ा,अजय नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story