महिलाओं पर अनर्गल बयान देने वाले नेता का पार्टी से कोई संबंध नहीं : मनवीर सिंह चौहान

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं पर अनर्गल बयान देने वाले नेता का पार्टी से कोई संबंध नहीं : मनवीर सिंह चौहान


देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बयान देने वाले कथित नेता का भाजपा से कोई संबंध नहीं है और पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। मनवीर सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि अंकिता प्रकरण में कांग्रेस दुष्प्रचार और संरक्षण दे रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अंकिता प्रकरण में कांग्रेस दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रही है और मामले में संरक्षण भी प्रदान कर रही है।मनवीर चौहान ने कहा कि सीबीआई जांच की विपक्षी मांग से सजायाफ्ता को कानूनी मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस असम के छात्र की हत्या को नक्सली हिंसा बताकर राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। भाजपा का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था पर पार्टी सतर्क है और किसी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story