महाराष्ट्र में उत्तराखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियो ने लहराया परचम

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में उत्तराखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियो ने लहराया परचम


हरिद्वार, 25 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित फस्ट किड्स चैंपियन ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट और चैंपियन ऑफ चैंपियंस- के फाइनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडियों के वापस लौटने पर नौटियाल ताइक्वांडो एकेडमी ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में निर्वाण पीठाधीश्वर स्वामी विशोकानंद भारती, डॉ. सुनील कुमार जोशी, पूर्व कुलपति, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय उत्तराखंड, सुनील कुमार डोभाल-अपर खेल निदेशक, उत्तराखंड, नितिन गौतम, अध्यक्ष गंगा सभा, हरिद्वार, निदेशक एमएससी बाल विद्यापीठ डॉ. विशाखा कुमार, संदीप गोयल, जिला अध्यक्ष, भाजपा ने शिरकत की।

समूचे उत्तराखण्ड से किड्स चैंपियन ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट में काव्या (11-12 वर्ष, यू 28 केजी) ने स्वर्ण पदक हासिल किया, और उनके हरिद्वार के साथी भी उम्दा प्रदर्शन में पीछे नहीं रहे: रुद्र (रजत, यू59केजी), आकृति (रजत, यू46केजी), साक्षम (रजत, U33केजी), अथर्व (रजत, यू36केजी), और तेजस (कांस्य, यू25 केजी) । चैंपियन ऑफ चैंपियंस-फाइनल प्रतियोगिता में, देहरादून के निखिल वर्मा ने सब जूनियर बॉयज़ यू 25 केजी वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि रानीखेत से आर्मी सर्विसेज के अरमान अन्ना ने कैडेट बॉयज़ वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

समारोह में सम्मानित अतिथियों द्वारा विजेताओं को पदक और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

उत्तराखंड ताइक्वांडो के राज्य सचिव रविशंकर सिंह फर्स्वान और अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी और मुख्य कोच राजेंद्र नौटियाल, कोच जैनेंद्र कुमार और टीम मैनेजर रेशु पंडित के प्रयासों की भी सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story