मंत्री ने पशुपालन विभाग में नवनियुक्त कार्मिकाें काे साैंपे नियुक्त पत्र

WhatsApp Channel Join Now


देहरादून, 06 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा परिसर के सभागार कक्ष में पशुपालन, सेवा योजना विभाग, कौशल विकास में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र साैंपे।

इस माैके पर मंत्री बहुगुणा ने कहा कि आप सभी का असल परिश्रम अब शुरू होता है जिसमें आपको अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, कार्यों को गति देने का कार्य करना है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आपके सहयोग तथा टीम वर्क के साथ ही आपका विभाग प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के बाद पहली बार सेवायोजन विभाग ने कार्मिकों की भर्ती की गई है। हमारी सरकार की सोच हर व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने की है। इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्री ने पशुपालन विभाग के 16 फार्मासिस्ट व सेवायोजन विभाग के 37 फोरमैन अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र साैंपे। इस माैके पर अपर सचिव पशुपालन संतोष बडोनी, निदेशक प्रशिक्षण संजय खेतवाल तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story