भारत-चीन सीमा पर स्थित नीति-मलारी घाटी के मेहरगांव में आग से कई मकान जले
देहरादून, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित नीति-मलारी घाटी के मेहरगांव में बुधवार रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से कई आवासीय भवन को काफी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि शीतकालीन के चलते ग्रामीण अपने मकानों को छोड़कर निचले इलाकों में रहने चले गए हैं और गांव में कोई भी नहीं रह रहा था।
जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रशासन को रात लगभग 9 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जोशीमठ से फायर सर्विस, पुलिस और मेहरगांव के पास मौजूद आईटीबीपी की टीम को मौके के लिए रवाना कर किया। दमकलकर्मियाें ने देर रात आग पर काबू पा लिया। आग से यहां चार से पांच घरों का घरेलू सामान जला है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

