भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर पदयात्रा पर निकलेंगी कवि सिंह

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 15 दिसंबर (हि.स.)। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर कवि सिंह पदयात्रा निकालेंगी। पदयात्रा 16 दिसम्बर को हरिद्वार हरकी पैड़ी से आरम्भ होकर 10 जनवरी 2026 को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचकर सम्पन्न होगी। पदयात्रा को श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने समर्थन दिया है।

पदयात्रा के संबंध में सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में कवि सिंह ने बताया कि उनकी यह दूसरी पदयात्रा है। जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता उनका प्रयास जारी रहेगा।गायिका कवि सिंह ने बताया कि हिन्दू राष्ट्र के अलावा उनकी भारत सरकार से कुछ मांगें हैं। जिनमेें श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना, हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित करना, भारत के सभी विद्यालय व विश्वविद्यालय में वेदों और ग्रंथों को पढाया जाना, भारत में सभी हिंदू तीर्थस्थलों पर केवल और केवल हिंदुओं को दुकान लगाने का परमिट दिया जाए, भारत के सभी तीर्थस्थलों को मांस मदिरा मुक्त किया जाए हैं।

बताया कि मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर और श्री कृष्ण जी को गंगाजल अर्पित कर इस यात्रा का समापन किया जाएगा। यह यात्रा लगभग 25 दिन में पूरी होगी। पद यात्रा के दौरान वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी व उपवास पर रहेंगी।

बताया कि पदयात्रा हरिद्वार से चलकर बहादराबाद में पहला पड़ाव रहेगा। इसके साथ मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस वृन्दावन होते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचकर पदयात्रा 10 जनवरी 26 को सम्पन्न होगी। प्रेसवार्ता के दौरान पंडित अधीर कौशिक, कथावाचक पवन कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story