भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में किया प्रतिभाग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में किया प्रतिभाग
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में किया प्रतिभाग


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में किया प्रतिभाग


जोशीमठ, 13 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जोशीमठ ब्लॉक के पैनी व सेलंग में आयोजित शिविर में प्रतिभाग कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास, पीएम किसान, उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाओं से गरीबों का जीवन खुशहाल हो रहा है। शिविर में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों भी सारी सुविधाएं मिल रही हैं। शिविर में सभी विभागों के स्टॉलों द्वारा भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

जोशीमठ के पैनी व सेलंग गांवों मे आयोजित शिविरों मे भाजपा जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कपरुवाण, सांसद प्रतिनिधि मुकेश डिमरी, अंशुल भुजवान सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविरों में बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दशोली ब्लॉक के भंतिग्याला, छिनका, धारकोट, देवाल के खेता मानमती, गैरसेंण के किरसाल, कर्णप्रयाग के काण्डामैखुरा और नारायणबगड़ के चिरखून व जाखपाटियू में शिविर आयोजित कर योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र लोगों को पंजीकरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 150 लोगेां का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइंया वितरित की गयी।

आगामी 15 दिसम्बर को कर्णप्रयाग के सुखतोली, बणसोली, भैंतोली, थराली के कुराड, ढुंगाखोली, घाट के गेरी व अलाजखोला, नारायणबगड़ के बेथरा, रैंस मौणा व मनोडा, देवाल के लिंगडी ओडेर, पोखरी के इरास, सरणा, रड़वा, दशोली के हाट व जैशाल, जोशीमठ के हेलंग व गुलाबकोटी और गैरसेंण के भडारीखोड, गोगना, जखेत व भटग्वाली में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरुवांण /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story