भवाली में स्कूटी चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
नैनीताल, 17 दिसंबर (हि.स.)। निकटवर्ती भवाली क्षेत्र में 5 दिन पूर्व हुई स्कूटी की चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 15 दिसंबर को खैरना बाजार के दुकान स्वामी पुष्कर सिंह परिहार ने थाना भवाली में तहरीर दी थी कि उन्होंने 12 दिसंबर की रात अपनी स्कूटी संख्या यूके04एडी-9845 अपनी दुकान गीता गारमेंट्स के पास खड़ी की थी, जो सुबह गायब मिली। शिकायत के आधार पर थाना भवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया, और अब पुलिस ने भवाली क्षेत्र से दो आरोपितो को चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपितों-धीरज मौर्या निवासी मानपुर पश्चिम टीपी नगर हल्द्वानी तथा अनुज कुमार निवासी मानपुर पश्चिम एकता विहार टीपी नगर हल्द्वानी ने बताया कि वे हल्द्वानी से पिकअप वाहन द्वारा बेतालघाट शराब लेकर गए और वापसी में खैरना से स्कूटी चोरी कर ले गए।
इससे पूर्व भी उन्होंने खैरना बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) और 3(5) की बढ़ोत्तरी की गई है। चोरी की घटना में एक अन्य आरोपित प्रिंस बिष्ट निवासी देवलचौड़ खाम टीपी नगर हल्द्वानी की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
चोरी की घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत, आरक्षी राजेंद्र सती, जगदीश धामी और पीआरडी आनंद बल्लभ शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

