भरसार विश्वविद्यालय को मिली आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार (पौड़ी गढ़वाल) को वर्चुअल माध्यम से एक नई एम्बुलेंस प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र–छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में त्वरित चिकित्सा सुविधा अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय जैसे बड़े शैक्षणिक संस्थान में एम्बुलेंस की उपलब्धता से किसी भी आपात स्थिति में समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा, जिससे कई बार जीवन रक्षा संभव हो पाती है।

उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस न केवल विश्वविद्यालय समुदाय के लिए उपयोगी होगी, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को भी आवश्यकता पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएगी। इस प्रकार यह एम्बुलेंस शिक्षा के साथ-साथ जनसेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story