बीएचईएल ने वसंतोत्सव तथा फ्लावर शो में जीते पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now




- राजभवन, देहरादून तथा बीईजी, रुड़की में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

हरिद्वार, 17 मार्च (हि.स.)। बीएचईएल हरिद्वार ने राजभवन, देहरादून में आयोजित वसंतोत्सव-2025 तथा बीईजी, रुड़की में आयोजित फ्लावर शो में, प्रतिभाग करते हुए कुल 54 पुरस्कार जीते हैं। इनमें से 10 पुरस्कार बीएचईएल ने वसंतोत्सव तथा 44 पुरस्कार फ्लावर शो में प्राप्त किए हैं। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने, इन प्रतियोगिताओं में बीएचईएल का प्रतिनिधित्व करने वाली, नगर प्रशासन विभाग की टीमों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि बीएचईएल हरिद्वार के कर्मचारियों ने हमेशा, हर मंच पर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पुष्प कला एवं कौशल के क्षेत्र में बीएचईएल की इन महत्वपूर्ण उपलब्धियों से, अन्य रचनात्मक क्षेत्रों के प्रतिभागिता को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही श्री रंजन ने भविष्य में होने वाले आयोजनों में और अधिक उत्साह के साथ भाग लेने के लिये सभी को प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि 07 से 09 मार्च तक राजभवन, देहरादून में आयोजित किए गए, वसंतोत्सव- 2025 कार्यक्रम में, बीएचईएल हरिद्वार ने विभिन्न श्रेणियों में 02 प्रथम, 04 द्वितीय तथा 06 तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार 09 से 11 मार्च तक आयोजित किए गए फ्लावर शो में संस्थान ने, विभिन्न श्रेणियों में 14 प्रथम, 14 द्वितीय तथा 14 तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। गार्डन कैटेगेरी एवं यूनिट कट फ्लावर कैटेगेरी की शील्ड भी अपने नाम की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा, नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार, नगर प्रशासन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बागवानी विभाग के माली आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub