बिजली चाेरी में कांग्रेस नेता सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सुल्तानपुर और निहंदपुर सुठारी गांव में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एलटी लाइन में डायरेक्ट केबल डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए चार लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन लाेगाें पर विभाग भारी जुर्माना लगाने की कवायद कर रहा है।

उपखंड पथरी विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने बताया कि गुरुवार को जूनियर इंजीनियर पवन सक्सेना के नेतृत्व में लाइनमैन बंटी, राजवीर, अशरफ अली और मोहन की टीम ने सुल्तानपुर व निहंदपुर सुठारी में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुल्तानपुर में ताहिर हसन की चरखी पर बिजली चोरी पकड़ी गई। ताहिर हसन ने ट्रांसफॉर्मर से डायरेक्ट एलटी लाइन में केबल डालकर घास काटने की मोटर चला रखी थी। ताहिर हसन वर्तमान में कांग्रेस के नेता बताए जा रहे हैं और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भी हैं। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

इसके अलावा बिजली विभाग की टीम ने निहंदपुर सुठारी गांव में नदीम पुत्र जुल्फिकार, दिलशाद पुत्र जफर और शाहरुख पुत्र तस्लीम के घरों से भी एलटी लाइन में अवैध केबल डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। कार्रवाई के दौरान सभी आरोपिताें के अवैध केबल काट दिए गए। ऊर्जा निगम ने चारों आरोपिताें के विरुद्ध शुक्रवार काे लक्सर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है और विभागीय नियमानुसार जुर्माना भी लगाने की कार्रवाई की जा रही है।।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story