बाल अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता शिविर आयोजित
नैनीताल, 12 जून (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को जनपद के कोटाबाग विकास खंड के दूरस्थ अंतिम गांव-तालिया में बाल अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता शिविर आयोजित किया।
शिविर में बताया गया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में 1 से 15 जून तक जिले में बाल अधिकार एवं महिला सशक्ति करण के विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी ने तालियां गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं के अधिकार एवं सशक्तिकरण, बाल अधिकार एवं संरक्षण,बाल श्रम पर रोकथाम, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, साइबर अपराध कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न से रोकथाम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, वैवाहिक वादों में दायरा पूर्व मध्यस्थता तथा आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने जा रही विशेष लोक अदालत पर जानकारी प्रदान दी गयी। शिविर का संचालन विधिक स्वयं सेवी जानकी आर्य ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।