बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला, क्षेत्र में भय का माहौल

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 26 अप्रैल (हि.स.)। कुछ बाइक सवारों पर गुलदार के हमला कर दिए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने इस घटना के बाद वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गुमावाला में गुलदार ने कुछ बाइक सवारों पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह किसी कार्य के लिए जा रहे थे। गुलदार के अचानक हमला कर दिए जाने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। गुलदार के हमले में एक युवक मामूली रूप से घायल भी हो गया।गुलदार के अचानक खेतों से निकलकर हमला कर दिए जाने से लोगों में दहशत का माहौल है।

सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की सलाह दी। शनिवार को हुई इस घटना के बाद से लोग खेतों में काम पर जाने से कतरा रहे हैं। नगर पंचायत इमली खेड़ा के चैयरमैन मनोल सैनी व ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story