बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में खनस्यूं में युनूस सरकार का पुतला जला
नैनीताल, 24 दिसंबर (हि.स.)। बांग्ला देश में हिंदुओं पर लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार और खासकर हाल में दीपू दास नाम के युवक की कट्टरपंथियों के द्वारा जिंदा जलाकर की गयी हत्या का विरोध दूरस्थ क्षेत्रों तक दिखाई दे रहा है।
नैनीताल जनपद के दूरस्थ ओखलकांडा विकासखंड के खनस्यूं बाजार में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों-बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू वाहिनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की युनूस सरकार का पुतला दहन किया और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, जिस पर वहां की सरकार आंखें मूंदे हुए है। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगांई ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न और नरसंहार को तत्काल रोका जाना चाहिए तथा अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि भारत सरकार सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने की दिशा में सख्त कदम उठाए।
इस मौके पर बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र नयाल, विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख ललित पलड़िया, जिला गौ रक्षा प्रमुख करण पनेरू, मदन परगांई, संजय परगांई, राकेश बिष्ट, दिनेश परगांई, भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र नयाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर बांग्लादेश सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

