बहुउद्देशीय शिविरों में 795 शिकायतें , 380 का मौके पर निस्तारण

WhatsApp Channel Join Now
बहुउद्देशीय शिविरों में 795 शिकायतें , 380 का मौके पर निस्तारण


हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री की पहल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद में लगे बहुउद्देशीय शिविरो में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ जनता की समस्याओं का भी निस्तारण किया जा रहा है। इन शिविरों में 23 विभागों की सहभागिता हो रही है।

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकरी नलिनी ध्यानी ने बताया कि दिसंबर के बीते पखवाड़े में कुल 17 शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 12331 क्षेत्रवासियों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनों से लाभान्वित किया गया।जन जन की सरकार जन जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविरों में 18, 195 क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया है तथा विभिन्न विभागों से संबंधित 795 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से मौके पर 380 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story