फायरिंग के मामले में दो गिरफ्तार
हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। पुरानी रंजिश के चलते घर पर फायरिंग कर क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद भी किये हैं।
जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडलाना में कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति के घर पर कुछ लाेगाें ने फायरिंग की थी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश भी दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में शामिल सत्यम निवासी ग्राम तोड़ा खगड़ा, कोतवाली रुड़की, हरिद्वार और कुलबीर निवासी ग्राम मुंडलाना, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर आरोपितों का चालान कर दिया है।
------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

