प्रयोगशाला सहायक अपनी मांगों को लेकर 30 से काली पट्टी बाधंकर करेंगे विराेध
हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। प्रयोगशाला सहायकों की तीन सूत्रीय मांग दस साल से लंबित हैं। इसे लेकर प्रयोगशाला सहायक अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 30 सितंबर को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए कन्हैया लाल डीएवी डिग्री कॉलेज के वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक मुदित कुमार गर्ग ने बताया कि प्रयोगशाला सहायकों की तीन सूत्रीय मांग दस साल से लंबित हैं। जिनको लेकर प्रदेश के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के प्रयोगशाला सहायक 30 सितंबर से विधिवत आंदोलन शुरू करेंगे। इस आंदोलन में रुड़की के सभी कर्मी अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक काला फीता बांधकर कार्य करेंगे। उसके बाद 15 अक्टूबर को प्रयोगशाला सहायक एक दिवसीय अवकाश पर रहेंगे। गर्ग ने बताया कि हमारी तीन मांगे हैं जिसमें 2013 में स्वीकृत 2400 ग्रेड पे को 1 जनवरी 2006 से लागू किया जाए। प्रयोगशाला सहायकों की शैक्षिक योग्यता बढ़ाई एवं ग्रेड पे उच्चीकृत की जाए एवं पांच पदीय पदोन्नति ढांचे का स्टाफिंग पैटर्न पर पुनर्गठन कर प्रस्ताव कैबिनेट में लाएं। उन्होंने मांगे न माने जाने पर प्रदेश नेतृत्व में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।