प्रतिष्ठानों के आगे लगी झाप को नहीं हटाने की मांग की

प्रतिष्ठानों के आगे लगी झाप को नहीं हटाने की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
प्रतिष्ठानों के आगे लगी झाप को नहीं हटाने की मांग की


नैनीताल, 23 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिका की ओर से नगर मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार, बीच वाली बाजार, जय लाल साह एवं आसपास स्थित बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे लगी झाप हटाने की मुनादी कराई गई है। इस मामले में नगर के मां नयना देवी व्यापार मंडल के बाद अब मल्लीताल व्यापार मंडल भी सक्रिय हो गया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने शुक्रवार को इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि विशेषकर अतिवृष्टि, धूप एवं बर्फबारी के मौसम में प्रतिष्ठानों में न केवल बारिश का पानी प्रवेश कर जाता है बल्कि तिरछी बौछारों के कारण कपड़े एवं अन्य सामान पूर्णतया खराब हो जाते हैं। इस कारण झाप बाहर लगाना न केवल जरूरी, बल्कि मजबूरी है। पूर्व में नगर पालिका द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध स्थान के अनुरूप झाप लगाने की अनुमति नियमानुसार प्रदान की गयी थी, जिसके सापेक्ष पालिका द्वारा वार्षिक आधार पर कर भी वसूला जाता था। इसलिये बाजारों में आवश्यकता एवं नगर पालिका के उप नियमों के अनुरूप झाप की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story