पोखरी ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर स्कबर बन्द होने से फैला मलबा
गोपेश्वर, 13 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक मुख्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी जाने वाली सड़क पर एक माह से स्कबर बन्द है। इसके कारण सड़क पर मलबा का ढेर लग गया है।
सड़क पर मलबा लगने के कारण पैदल आवागमन करने वाले लोगों एवं स्कूल के विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि हालात में सुधार नहीं किया जाता है तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसी सड़क पर लोकनिर्माण विभाग का कार्यालय भी स्थित है। उसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग ने एक माह बाद भी स्कबर खोलने का प्रयास नहीं किया, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने कहा कि जल्द स्कबर खोलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि आमजन को समस्या न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।