पोखड़ा में फिर गुलदार के हमले में महिला घायल
पौड़ी गढ़वाल, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पोखड़ा ब्लाक में गुलदार का आतंक जारी है। बुधवार को गुलदार ने पोखड़ा रेंज के देवराड़ी से सटे जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को पोखड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद कोटद्वार के लिए रेफर किया है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। घटना पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।
आज पोखड़ा ब्लाक के देवराड़ी में दिनदहाड़े घास काट रही 36 साल की कंचन देवी को घात लगाए गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया कि गुलदार ने महिला की गर्दन पर गहरे घाव कर दिए है। बताया कि साथ गए ग्रामीणों ने हो हल्ला कर गुलदार को भगाया। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट व पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेद्र सिंह रावत ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
वहीं, घटना पर चौबटटाखाल विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने घटना पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी से वार्ता कर तत्काल उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में उनका उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में गुलदार के हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए वन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी के साथ-साथ गश्त बढ़ाकर तत्काल लोगों की सुरक्षा के सभी जरुरी कदम उठाएं। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों से कहा है कि गुलदार एवं जंगली जानवरों के छिपने के स्थान के साथ-साथ गांव के आसपास शीघ्रता से झाड़ियां का कटान करे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

