पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। मेरठ से आत्महत्या के इरादे से हरिद्वार पहुंची एक महिला को पुलिस ने समय रहते ढूंढ निकाला और उसकी जान बचा ली।

मेरठ के माधवपुरम निवासी उदित ने हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी पत्नी पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के इरादे से हरिद्वार गई है। यह सूचना मिलते ही हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी कांस्टेबल शिव शंकर भट्ट, भूपेंद्र गिरी और राजरानी की टीम महिला की तलाश में निकल पडी और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर की पौड़ी पुल पर उक्त महिला को ढूंढ निकाला।

पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर पुलिस चौकी ले आई। इसकी सूचना मिलने पर उसके पति व परिजन हरिद्वार आए। जहां पुलिस ने सकुशल महिला को उन्हें सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story