पाबौ को उप तहसील बनाने की मांग को लेकर का धरना जारी

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 11 जनवरी (हि.स.)।

पाबौ को उप तहसील का दर्जा देने और क्षेत्रीय विकास से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट का धरना जारी है।

गणेश भट्ट 2 जनवरी से पाबौ अटल आदर्श इंटर कॉलेज में शिक्षकों की तैनाती, उप जिला अस्पताल खोले जाने, ग्रामीण सड़कों के डामरीकरण और वन्य जीवों से हुए नुकसान का उचित मुआवजा जैसी मांगों को लेकर धरने पर हैं।

धरने को जिला पंचायत सदस्य बड़ेठ बुद्धि सिंह, महिधर गोदियाल समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही इन मांगों को पूरा करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story