पहलगाम हमला मानवता के लिए गंभीर संकट : डॉ पण्ड्या

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में घटित आतंकी हमले ने सम्पूर्ण राष्ट्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। इस घटना से आहत अखिल विश्व गायत्री परिवार ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में हमले में मृत हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सामूहिक प्रार्थना की।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलबाला दीदी ने इस कृत्य को मानवता के लिए एक गंभीर संकट बताया। उन्होंने गहरी वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैसी इंसानियत है कि जाति और धर्म पूछकर निर्दोषों की नृशंस हत्या की जा रही है। ऐसे बर्बर कृत्य करने वालों को कठोरतम दंड मिलना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी अमानवीयता करने से पहले उनकी रुह कांप उठे और उनकी आने वाली कई पीढ़ी इसे याद रखे।

शांतिकुंज परिसर में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में शांतिकुंज व देवसंस्कृति परिवार के शताधिक सदस्यों ने मौन रखकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं मृतात्मा की शांति एवं सद्गति के लिए विशिष्ट वैदिक मंत्रों के साथ सामूहिक हवन आदि जा रहा है। सुरक्षा विभाग समन्वयक नरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में शांतिकुंज कार्यकर्त्ताओं और विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में भाग ले रहे साधकों ने मिलकर शांतिपूर्ण मार्च पास्ट भी किया। इस रैली के माध्यम से उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता व्यक्त की और सरकार से आतंकियों के पूर्ण सफाये की अपील की।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story