पर्व और सांस्कृतिक आयोजन समाज में मेलजोल और संस्कार बढ़ाने का माध्यम: सुरेंद्र भटेजा

WhatsApp Channel Join Now
पर्व और सांस्कृतिक आयोजन समाज में मेलजोल और संस्कार बढ़ाने का माध्यम: सुरेंद्र भटेजा


हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने नव वर्ष, लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि पर्व और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में मेलजोल, संस्कार और सौहार्द बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

बुधवार को बीएचईएल सामुदायिक केंद्र में आयोजित समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा, महामंत्री संदीप वैष्णव, कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा और अतिथि नितिन शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सुरेंद्र भटेजा ने लोहड़ी और मकर संक्रांति को संस्कृति के सशक्त प्रतीक बताते हुए कहा कि ये पर्व समाज में सहयोग, एकता और सकारात्मक संदेश फैलाने का माध्यम हैं।

कार्यक्रम में नन्हे कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी,जबकि राजू जादूगर ने अपनी जादू कला से सबका मनोरंजन किया। बंटी डांस ग्रुप ने भारतीय संस्कृति से जुड़े नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी। बच्चों और महिलाओं ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और तंबोला राउंड में सभी ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।

समारोह में राजकुमार अरोड़ा, मनोज अग्रवाल,सुरेश साहनी,बंसल अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में डिस्ट्रीब्यूटरों और रिटेलरों के परिवार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story