पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू

WhatsApp Channel Join Now
पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू


हरिद्वार, 16 दिसंबर (हि.स.)। गायिका कवि सिंह ने मंगलवार को हरकी पैड़ी एवं मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू किया।

इस दौरान उनके साथ श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक सहित कई लोग मौजूद रहे। संत समाज ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस मौके पर गायिका कवि सिंह ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा। इस मुद्दे पर जनजागरण के लिए वे निरंतर अभियान चला रही हैं।

अभियान के दूसरे चरण में वे हरिद्वार से पदयात्रा करते हुए मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि तक जाएंगी और भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल अर्पित कर यात्रा का समापन करेंगी। उन्होंने कहा कि 25 दिन तक चलने वाली पदयात्रा के दौरान हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर युवाओं को प्रेरित करेंगी।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदू युवाओं को कवि सिंह से प्रेरणा लेकर हिंदू संस्कृति और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए आगे आना चाहिए। हरिद्वार से मथुरा तक श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ता कवि सिंह का पूरा सहयोग करेंगे।

इस दौरान पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, अमित शर्मा, रोहित शर्मा, कुलदीप शर्मा, समन गिरी, अजय कुमार, मनोज सैनी, अनीषा गुप्ता, विशाल अग्रवाल, कुलदीप अरोड़ा, मनोज सिंघल, विमल सक्सेना, प्रवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story