निर्धन छात्रों को दिए स्वेटर

WhatsApp Channel Join Now
निर्धन छात्रों को दिए स्वेटर


पौड़ी गढ़वाल, 19 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय पौड़ी के जीआइसी नगर में गरीब मैधावी छात्रों को स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

सुभागा देवी मेमोरियल ट्रस्ट पहल पर आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने किया। उन्होंने कहा कि नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए इस तरह की पहल सराहनीय हैं। ऐसे कार्यों से समाज के गरीब वर्ग की मेधावी प्रतिभाओं के सपनों को उड़ान मिलती है। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों की जमकर सराहना की। ट्रस्ट की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी काला ने बताया कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से देहरादून और पौड़ी जिले में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है और भविष्य में भी सहयोग देता रहेगा।

समारोह में 50 निर्धन मैधावी छात्रों को सर्दी से बचने के लिए गर्म स्वेटर वितरित की गई। इस मौके पर डीईओ माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य मोहन चंद्र घिल्डियाल, प्रधानाचार्य जीआइसी कोट प्रदीप चंद्र नैथानी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story