निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


ऋषिकेश, 21‌ अगस्त (हि.स.)। ऋषिकेश स्थित पंजाब सिन्ध क्षेत्र इण्टर कॉलेज में बुधवार को स्वछ भारत अभियान एवं नशा मुक्त भारत अभियान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा एवं प्रतियोगिता की संयोजिका नीलम रावत के निर्देशन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता के साथ सम्पूर्ण समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने वाले सभी शिक्षकों का भी प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता की संयोजिका द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story