नाबालिग लड़की को भगाने वाला आराेपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 5 अक्टूबर (हि.स.)। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
दरअसल, गत आठ सितंबर को गंगनहर कोतवाली रूड़की निवासी धोबियों वाली गली ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित इरफान निवासी माेहल्ला किला पीर गली मंगलौर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को सोनाली पार्क रुड़की से गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।