नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, टनकपुर में युवक गिरफ्तार
चम्पावत (टनकपुर), 03 जनवरी (हि.स.)। जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टनकपुर पुलिस ने एक युवक को 4.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत, टनकपुर के पर्यवेक्षण में की गई।
प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत के नेतृत्व में टनकपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान इमली पड़ाव डिग्री कॉलेज के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 4.85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान प्रभात जोशी (31 वर्ष), पुत्र रामदत्त जोशी, निवासी छतार कुलैठी, जनपद चम्पावत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह खड़ायत, हेड कांस्टेबल कमल कुमार और हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह शामिल थे। पुलिस ने बताया कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

