नशा तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, एक किलो स्मैक बरामद

नशा तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, एक किलो स्मैक बरामद
WhatsApp Channel Join Now
नशा तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, एक किलो स्मैक बरामद


देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने बरेली के एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद की है। दबिश के दौरान एक अन्य सदस्य फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सोमवार को बताया कि एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि मंगलौर क्षेत्र में बरेली के कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप सहित आने वाले हैं। इस पर एएनटीएफ ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर मोहम्मद बिन कासिम पुत्र जाफर खान निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक किलो 110 ग्राम स्मैक सहित बरामद हुई। दबिश के दौरान मौके से एक अन्य आरोपित, जिसका नाम सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मार रही है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित कासिम ने बताया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर थाना मंगलौर में आरोपित सलमान को देने आया था। एसटीएफ की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story