नव वर्ष पर लक्सर में दो सड़क हादसे, तीन की मौत
हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष की खुशियों के बीच जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं।
पहली दुर्घटना भूर्णी–कुआंखेड़ा रोड पर हुई, जहां सेठपुर निवासी धूम सिंह पुत्र गेंदाराम को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में धूम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
दूसरी दर्दनाक घटना देर शाम लक्सर–रुड़की रोड स्थित डॉसनी ओवरब्रिज पर हुई। नई स्कूटी पर सवार दो युवक रुड़की से लक्सर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की तेज रोशनी के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे दोनों युवक करीब 50 फीट नीचे जा गिरे। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
मृतकों में से एक युवक की पहचान आई-कार्ड के आधार पर शिवम पुत्र प्रेमचंद, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्वरूप मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लक्सर में कार्यरत थे।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक लक्सर कोतवाली लोकपाल परमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक और दूसरे मृतक की पहचान को लेकर जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

