नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन


नई टिहरी, 13 जुलाई (हि.स.)। नरेंद्रनगर स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के बैनर तले नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के साथ ही महाविद्यालय में नए शिक्षण सत्र 2024-25 का आगाज हुआ।

इंडक्शन प्रोग्राम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने छात्रों एवं अभिभावकों को महाविद्यालय के अकादमिक और ढांचागत स्वरूप से परिचित करवाया। नव प्रवेशित छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा दिए जाने का भरोसा दिया। अभिभावकों और छात्रों से इसके लिए आवश्यक सहयोग देने की अपील की।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नताशा ने सभी नव प्रवेशित छात्रों को कॉलेज यूनिफॉर्म, 75 प्रतिशत उपस्थिति, महिला शिकायत प्रकोष्ठ्र, ग्रीवांस सेल, परीक्षा सेल, एबीसी आईडी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। करियर काउंसलिंग सेल की संयोजिका डॉ सपना कश्यप ने छात्रों को सेल के कार्यों की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story