देहरादून, हरिद्वार, टिहरी व उत्तरकाशी में 830 चालकों पर कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ओवर-स्पीडिंग व नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी एवं उत्तरकाशी में कुल 830 वाहनों व चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान ओवर-स्पीडिंग करते पाए जाने पर 227 वाहनों के चालान किए गए। वहीं, नशे का सेवन कर वाहन चलाने के मामलों में 25 चालकों को गिरफ्तार कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया, तथा संबंधित वाहनों को चालान कर सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त, 02 बसों की यांत्रिक व भौतिक स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनकी फिटनेस निरस्त की गई।आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ अनीता चमोला ने बताया कि नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी। अभियान के तहत सर्वाधिक कार्रवाई हरिद्वार जनपद में की गई, जहां नशे में वाहन चलाने पर 22 चालकों व ओवर-स्पीडिंग में 118 चालान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story