दुराचार का आराेपित युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
दुराचार का आराेपित युवक गिरफ्तार


नैनीताल, 13 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल के एक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हल्द्वानी निवासी एक छात्रा के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से परिचित काशीपुर निवासी युवक की ओर से दुराचार करने की घटना सामने आयी है। छात्रा ने इस संबंध में मल्लीताल कोतवाली पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता शहर के एक शिक्षण संस्थान के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। करीब एक वर्ष पूर्व इंटरनेट के माध्यम से उसकी पहचान काशीपुर निवासी साहिल वर्मा से हुई थी। आरोप है कि बातचीत के दौरान साहिल उसे बहकाकर कालाढूंगी रोड के समीप एक जंगल क्षेत्र में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। घटना से व्यथित छात्रा ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच में आरोप सही पाए जाने पर साहिल वर्मा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसे काशीपुर के सुभाष नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश जोशी के अनुसार मामले की जांच संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story