दान का भाव मानवता का भाव है : प्रो. सुनील बत्रा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई ने दाे से आठ अक्टूबर तक दान उत्सव कार्यक्रम के तहत सरकारी प्राथमिक विद्यालय नंबर 41 अपर रोड हरिद्वार को जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए खिलौने, सूखे भोज्य पदार्थ एवं स्टेशनरी का सामान पहुंचाया। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हम सभी को ऐसी वस्तुओं का दान करना चाहिए, जो जरूरतमंदों के काम आ सके। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि दान का भाव मानवता का भाव है। जो वस्तु आपके लिए वर्तमान में कम उपयोगी है और जिनका प्रयोग आप कर चुके हैं जैसे पुस्तक, कपड़े, खिलौने, स्टेशनरी आदि आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं।

हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. लता शर्मा ने अपनी 12 महत्वपूर्ण पुस्तकें तथा पूर्व छात्र सतीश बंसल ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें दान में दी। इस दाैरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जेसी आर्य, छात्र कल्याण, अधिष्ठाता डॉ. एसके महेश्वरी, एमके सोही, एसके चौहान, रुचिता सक्सेना, डॉ. वंदना सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story