दलित समाज ने अंबेडकर जयंती पर यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का किया नागरिक अभिनंदन
हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू किए जाने पर दलित संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। अंबेडकर जयंती के मौके पर हरिद्वार के भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित आभार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आभार जताया गया।
डॉ बीआर अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार किया जा रहा है। संविधान के जिस अनुच्छेद के तहत बाबा साहब ने यूसीसी लागू करने का प्रावधान किया था, उसी के तहत उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर दी गई है। वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन माफियाओं ने भूमियों पर कब्जा किया था अब उन जमीनों के कब्जा मुक्त होने का समय आ गया है। इसलिए हिंसा की जा रही है। देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का का उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर दलित समाज ने जोरदार नागरिक अभिनंदन किया, जिसमें बड़ी तादाद में दलित समाज के लोग उमड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला