थानों में सुनीं आमजन की समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना परिसरों में विशेष गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करना रहा।

इस दौरान अल्पसंख्यक नागरिकों की विभिन्न सामाजिक, प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी समस्याएं सुनी गईं। थाना प्रभारियों ने कहा कि उनकी प्रत्येक समस्या का निस्तारण विधिसम्मत एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों एवं उपलब्ध शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने कहा कि आमजन को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जारी जागरूकता बुकलेट का वितरण भी किया गया। जिसके माध्यम से उपस्थित नागरिकों को उनके अधिकारों, आयोग की भूमिका तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story