तल्लीताल व्यापार मंडल के चुनाव का बिगुल बजा
नैनीताल, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध नैनीताल के तल्लीताल व्यापार मंडल के चुनाव का बिगुल बज गया है। दो दिन बाद 18 दिसंबर से चुनाव के लिये सदस्यता अभियान प्रारंभ होने जा रहा है, और उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि नये वर्ष में पहले माह ही व्यापार मंडल के चुनाव हो जाएंगे।
मंगलवार को व्यापार मंडल के चुनाव शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित कराने के उद्देश्य से आयोजित हुई बैठक में निवर्तमान व्यापार मंडल कार्यकारिणी के साथ प्रांतीय और जिला इकाई के पदाधिकारी तथा मुख्य चुनाव प्रभारी अंचल पंत उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर सात सदस्यीय समिति के गठन सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार किया गया। विशेषकर संगठन की नियमावली के अनुरूप सदस्यता शुल्क, दस्तावेजों के प्रमाणीकरण, सदस्यता अभियान की अवधि, आपत्ति और निराकरण की समयावधि तथा अंतिम सूची के प्रकाशन जैसे विषयों पर गहन मंथन हुआ।
प्रांतीय अधिकारियों के निर्देश पर मुख्य चुनाव प्रभारी ने दो सह चुनाव प्रभारी और मीडिया व प्रेस प्रभारी की नियुक्ति के निर्देश दिए गए, जिसके तहत आयुष भंडारी को मीडिया और प्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया। शेष समिति का गठन शीघ्र किया जाएगा। समिति ने तल्लीताल क्षेत्र के सभी व्यापारियों को सूचित किया कि सदस्यता अभियान 18 दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में प्रांतीय इकाई की ओर से उपस्थित प्रदेश चुनाव प्रभारी रवैल सिंह आनंद ने आगामी चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अपने कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत स्वयं समिति भंग कर चुनाव की संस्तुति करने की पहल की सराहना करते हुए इसे तल्लीताल इकाई के लिए गर्व का विषय बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

