डॉ. निरञ्जन मिश्र को मिला पण्डितराज सम्मान
हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार के साहित्य विभाग के आचार्य डॉ.निरञ्जन मिश्र को देववाणी परिषद् नई दिल्ली द्वारा पण्डितराज सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि देववाणी परिषद नई दिल्ली द्वारा शास्त्रों के संरक्षण हेतु अपने जीवन को समर्पित करने वाले विद्वानों को पण्डितराज सम्मान से सम्मानित किया जाता है। यह संस्था 1973 से संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं विद्वत् सम्मान के लिये कार्य कर रही है। डॉ.निरञ्जन मिश्र को यह सम्मान वर्ष 2024 के लिये उनकी समस्त साहित्य सेवा को देखते हुए प्रदान किया गया है।
डॉ.निरञ्जन मिश्र संस्कृत जगत् के न केवल प्रतिष्ठित आचार्य ही हैं अपितु विश्रुत कवि भी हैं। इनके द्वारा अनेकों महाकाव्यों, संस्कृत उपन्यास आदि का प्रणयन भी किया गया है। इन्हीं के द्वारा रचित गङ्गापुत्रावदानम् (स्वामिश्रीनिगमानन्दचरितम) नामक महाकाव्य को साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है।
रमालय वाणी विहार नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.निरञ्जन मिश्र को यह सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. परमानन्द झा, डॉ. ऋषिराज पाठक, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. प्रेमशङ्कर शर्मा, डॉ. दण्डपाणि आचार्य, डॉ.सर्वेश गणमान्य कुमार मिश्र, डॉ. व्रजेश गौतम, रमा देवी शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन ऋषिराज पाठक के द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।