डांग गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में लटके मिले ताले

WhatsApp Channel Join Now
डांग गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में लटके मिले ताले


उत्तरकाशी, 03 जनवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह विकास भवन लदाडी स्थित डांग गांव आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में ताले लटके मिले।

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही पाये जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये है।

बता दें कि विकास भवन निकट डांग गांव में मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर मौजूद धूप में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री से केन्द्र का ताला खुलवाया । निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में स्टोक रजिस्ट्रर व उपस्थित रजिस्ट्रर में किसी भी बच्चे की उपस्थिति दर्ज नहीं पायी । वहीं पिछले दो माह से कुकड फूड तैयार नहीं पाया गया ।

प्रथम दृष्टया क्षेत्र की सुपरवाइजर रीना भण्डारी की आंगनबाड़ी केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर घोर लापरवाही देखने को मिली । इस दौरान उन्होंने जिला बाल विकास अधिकारी यशोदा बिष्ट को सख्ती से निर्देशित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में स्थापित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये । उन्होंने अनुपस्थित आंगनबाड़ी ।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story