ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 21 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र के पीसीएफ कंपाउंड, धर्मपुरा के पास एक ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला किए जाने और खुलेआम हत्या की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ट्रांसपोर्टर शंकर कुमार भुटियानी के अनुसार, वह अपने भाई से मिलने जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय बंद मिलने पर जैसे ही वह अपना वाहन मोड़ रहे थे, तभी मौके पर मौजूद गगन सेठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

विरोध करने पर आरोप है कि गगन सेठी ने किसी ठोस वस्तु से उनके सिर पर जोरदार हमला किया और इसके बाद हाथापाई करने लगा।हमले में पीड़ित का चश्मा टूट गया और बाईं आंख पर गंभीर चोट आई। आरोप है कि हमलावर जाते-जाते सरेआम धमकी देता गया— “भुटियानी, तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा, जहां भी दिखा वहीं मार डालूंगा।”घटना के बाद से पीड़ित और उसके परिजन दहशत में हैं।

शंकर भुटियानी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी जान का गंभीर खतरा है और आरोपी कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। पीड़ित ने बेस अस्पताल हल्द्वानी में कराए गए मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट पुलिस को सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story