ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 23 दिसंबर (हि.स.)।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर देर रात हरिलोक तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को बहादराबाद की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक हरिलोक तिराहे के पास युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर कई हिस्सों में बिखर गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने ट्रक चालक का पीछा भी किया लेकिन तब तक वो दूर जा चुका था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला गया है इसलिए फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story