ज्योलीकोट में नशे में धुतयुवकों का उत्पात, होटल कर्मियों के साथ ही पुलिस कर्मियों को किया घायल

WhatsApp Channel Join Now
ज्योलीकोट में नशे में धुतयुवकों का उत्पात, होटल कर्मियों के साथ ही पुलिस कर्मियों को किया घायल


-सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज, हुए गिरफ्तार

नैनीताल, 22 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट क्षेत्र में रविवार रात्रि नशे में धुत चार युवकों ने होटल में जमकर हंगामा करते हुए पहले होटल कर्मियों से मारपीट की और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घटना में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक और एक होमगार्ड घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने रात्रि में ही चारों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की रात लगभग 10.15 बजे ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा को नैन्सी कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने सूचना दी कि ज्योलीकोट स्थित जिप्सी रेस्टोरेंट में कुछ ग्राहक शराब के नशे में होटल कर्मियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल जिप्सी रेस्टोरेंट पहुंची, जहां चार व्यक्ति भोजन का बिल देने से इनकार करते हुए होटल कर्मचारियों से झगड़ा कर रहे थे।

होटल कर्मचारी रवि ने बताया कि आरोपितों को पहले ही रेट लिस्ट दिखाई गई थी और यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि जीएसटी का बिल उपलब्ध नहीं है, इसके बावजूद वे जानबूझकर विवाद कर रहे थे। पुलिस द्वारा समझाने और होटल से बाहर जाने को कहने पर चारों युवक और उग्र हो गए और पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौच, हाथापाई करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान दीप चंद नाम के युवक ने पानी से भरी स्टील की बोतल से उपनिरीक्षक के सिर पर पीछे से लगातार दो बार वार किये, जबकि मनोज ने होमगार्ड के चेहरे पर लात मारकर उसे घायल कर दिया।

हमले में उपनिरीक्षक की वर्दी के स्टार भी टूट गए और वह कुछ समय के लिए अचेत हो गए। घटना के दौरान आरोपितों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ज्योलीकोट और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह चारों को काबू में किया गया। इसके बाद तल्लीताल थाना पुलिस उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और चारों आरोपितों को घटना में प्रयुक्त बोतल के साथ हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान सल्ट अल्मोड़ा निवासी तीन भाइयों दीप चंद्र शर्मा, मनोज शर्मा व त्रिभुवन शर्मा पुत्र पूरन चंद्र शर्मा और प्रवीण चंद मंसत पुत्र पूरन चंद्र मंसल निवासी सुशांत विहार, बुराड़ी, दिल्ल्ी के रूप में हुई है। चारों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, लोक सेवक पर हमला, मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों में तल्लीताल के थाना प्रभारी मनोज नयाल की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 115-2, 121, 132, 221, 351-2, 351-3 व 352 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story