जिलाधिकारी ने टनकपुर क्षेत्र में बाढ़ से बचाव और कचरा प्रबंधन की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने टनकपुर क्षेत्र में बाढ़ से बचाव और कचरा प्रबंधन की समीक्षा की


जिलाधिकारी ने टनकपुर क्षेत्र में बाढ़ से बचाव और कचरा प्रबंधन की समीक्षा की


चंपावत, 14 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी ने जिले में बाढ़ सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए टनकपुर क्षेत्र का निरीक्षण कर देवीपुरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नदी तटबंधों, जल निकासी प्रणालियों और जोखिम वाले स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व सभी सुरक्षा उपाय समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। उन्हाेंने तटबंधों की मजबूती और नालों की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया ।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी कुमार ने नगर पंचायत बनबसा स्थित ट्रॉमेल मशीन और कूड़ा निस्तारण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कचरा प्रबंधन, अपशिष्ट पृथक्करण और स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में साफ-सफाई और कचरा निस्तारण को और अधिक प्रभावी, नियमित एवं व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुव्यवस्थित नगर व्यवस्था नागरिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश नेगी और अधिशासी अधिकारी दीपक बुदलाकोटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story