जिला जेल में 15 कैदी मिले एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन के मचा हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार जिला कारागार में जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। जिला कारागार में इन सभी कैदियों के लिए एक अलग से बैरक बनाया गया है। जहां पर सिर्फ एचआईवी पॉजिटिव कैदी ही रह रहे हैं। साथ ही उनका उपचार भी चल रहा है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 7 अप्रैल को हरिद्वार जिला कारागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य कैंप लगा था, जिला कारागार में बंद सभी कैदियों की जांच कराई गई, जिसमें सामने आया है कि 15 एचआईवी पॉजिटिव मरीज जिला कारागार में हैं, जिसके बाद इन सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को एक ही बैरक में रखा गया है और फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद उनका नियमित उपचार किया जा रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस समय हरिद्वार के जिला कारागार में 1,100 बंदी हैं। बता दें कि इससे पूर्व में जिला कारागार में एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story